उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

80 लाख की प्रतिबंधित वैक्सीन ट्रेन से बरामद, आरपीएफ, जीआरपी और ड्रग टीम ने की संयुक्त कार्रवाई - chitrakoot latest news in hindi

चित्रकूट में पुलिस ने छापेमारी कर 80 लाख से अधिक कीमत की प्रतिबंधित वैक्सीन बरामद की है. इसे ट्रेन में छपरा से झांसी लाया जा रहा था.

etv bharat
3 आरोपी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 10:14 PM IST

चित्रकूट. मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और ड्रग टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर सफलता हासिल की है. छापेमारी में 80 लाख से भी ज्यादा कीमत की प्रतिबंधित वैक्सीन पुलिस ने जब्त कर ली है.

मुखबिर की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने गया बिहार से झांसी जा रही लाखों रुपयों की कीमत कि प्रतिबंधित वैक्सीन को चम्बल एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल यान से बरामद करने में सफलता पाई है. मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह द्वारा सील कर परिवाद दाखिल करने के लिए भेजा.

3 आरोपी तस्कर गिरफ्तार

एनकाउंटर के डर से 4 शराब माफ़िया ने किया सरेंडर, अपराध नहीं करने की कसम खाई

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग अभियान में चंबल ट्रेन में दवाइयों के पार्सल डिब्बे की जांच की गई. तभी 35 नग प्रतिबंधित दवाइयों से भरे डिब्बे मिले. ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन वेटरिनरी यह जानवरों के लिए प्रयोग किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चंबल ट्रेन के पार्सल डिब्बे की जांच के दौरान आरपीएफ व जीआरपी पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी की गई. इसमें 35 नग दवाइयों से भरे डिब्बे बरामद किए गए. ड्रग इंस्पेक्टर चित्रकूट की सहायता से इन दवाइयों की जांच करवाई गई जहां इन्हें प्रतिबंधित दवा बताया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 18, 2022, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details