उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 साल से थे फरार

चित्रकूट जिले में पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों पर पिछले 8 साल से 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jul 13, 2020, 2:21 PM IST

चित्रकूट:जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में दो बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने दोनों को असलहा और लूट के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश वर्ष 2012 में हत्या व लूट को अंजाम देकर दूसरे शहरों में नाम बदलकर रह रहे थे. इन आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

हत्या के आरोप में थे फरार
मामला चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रमैयापुर गांव का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश गांव में घूम रहे हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी की और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.

बदमाशों के पास से एक लूटा गया ट्रैक्टर-ट्राली व दो तमंचे के साथ कारतूस बरामद किया गया है. इन दोनों आरोपियों ने साल 2012 में शिवरामपुर के भैसौंधा गांव निवासी जयकुमार केसरवानी का ट्रैक्टर लूट लिया था. साथ ही जयकुमार की हथौड़े से कूच कूचकर निर्मम हत्या कर दी थी और तभी से फरार हो गए थे.

बदमाशों पर इनाम था घोषित
ये बदमाश 8 सालों तक बांदा और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों में नाम बदलकर रह रहे थे. जिसके चलते चित्रकूट पुलिस ने इन दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. आखिरकार पुलिस ने दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी कर सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details