चित्रकूट: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर जिले के 150 किसानों को बांदा और फतेहपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना किया. यह किसान इन जिलों के कुशल किसानों और कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से मिलकर उन्नत किस्म की फसल और खेती के तरीके सीखेंगे.
उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है. रविवार को चित्रकूट के डेढ़ सौ किसानों को भ्रमण के लिए फतेहपुर भेजा गया. प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद ने इन किसानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कृषक दल फतेपुर और बांदा का भ्रमण कर खेती, किसानी के नए गुण सीखेगा.