उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1200 मजदूरों को लेकर राजस्थान से चित्रकूट पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - चित्रकूट में लॉकडाउन

रविवार को राजस्थान के भीलवाड़ा से 1200 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चित्रकूट पहुंचे. स्टेशन से उन्हें बस के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

lockdown in chitrakoot
चित्रकूट स्टेशन

By

Published : May 18, 2020, 12:28 PM IST

चित्रकूट: राजस्थान के भीलवाड़ा में लॉकडाउन में फंसे लगभग 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पहुंची. जिसमें चित्रकूट जनपद सहित अन्य जनपदों के मजदूर थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेशन पर सभी की स्क्रीनिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग ने प्रवासी मजदूरों को 21 दिन होम क्वारंटाइन के आदेश दिए हैं. इन सभी प्रवासी मजदूरों के लिए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में खाने-पीने के इंतजाम किए गए हैं.

चित्रकूट इंटर कॉलेज से बस के माध्यम से प्रवासी मदजूरों को उनके गृह जनपद रवाना किया जाएगा. जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रेलवे स्टेशन कर्वी तथा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि भीलवाड़ा से चलकर यह ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी पहुंची है. लगभग 1200 प्रवासी कामगार इस गाड़ी से आए हैं. उन्होंने बताया कि चित्रकूट जनपद के अलावा अन्य जनपदों के प्रवासी मजदूरों को भी भोजन, पानी तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर भेजने की व्यवस्था कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details