लखनऊ: चिनहट इलाके में सीवर सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल चिनहट में जल निगम द्वारा बनाए गए बड़े सीवर की सफाई का काम हो रहा था, जिसमें डूबकर 2 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ में सीवर सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत - लखनऊ में दो मजदूरों की मौत
राजधानी लखनऊ में सीवर सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत हो गई. जल निगम की तरफ से फैजाबाद रोड स्थित डीपी बोरा पेट्रोल पंप के पास सीवर लाइन का काम किया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया.
सीवर सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत.
कैसे हुआ हादसा
- जल निगम की ओर से फैजाबाद रोड स्थित डीपी बोरा पेट्रोल पंप के पास सीवर लाइन का काम किया जा रहा था.
- देर शाम हो रहे सीवर सफाई के समय दो मजदूरों की सीवर में फंसकर मौत हो गई.
- मृतकों में शहाबुद्दीन और रायपुर नाम के सफाई कर्मचारी शामिल हैं.
- जल निगम अफसरों की लापरवाही प्रथम दृष्टया नजर आ रही है.
नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि 2 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. जल निगम की तरफ से सीवर सफाई का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.