उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रालोद ने हेमा मालिनी की चुनाव आयोग से की शिकायत - लखनऊ  न्यूज

भाजपा प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के टीवी पर घरेलू उत्पादों के प्रचार को लेकर राष्ट्रीय लोक दल ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन शिकायत पर चुनाव आयोग अभी तक कोई फैसला नहीं कर सका है.

चुनाव आयोग ने शिकायत पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया.

By

Published : Apr 16, 2019, 11:26 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी टीवी मीडिया पर विभिन्न घरेलू उत्पादों का प्रचार कर रही हैं, इसे रोका जाए या विज्ञापन खर्च को उनके चुनाव खर्च में शामिल किया जाए.

चुनाव आयोग ने हेमा मालिनी की शिकायत की.

लखनऊ के गोमती नगर में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक परिसर में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और पार्टी के संस्थापक कांशीराम की विशालकाय प्रतिमा मौजूद हैं. इस प्रतिमा के सामने सैकड़ों हाथी कतार में खड़े हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने इन सभी हाथियों को पूरी तरह से कवर करा दिया था, जिससे आने जाने वालों को हाथी चिह्न दिखाई न दे और इसका फायदा मायावती को चुनाव में न मिल सके.

चुनाव आयोग की इस कार्रवाई की तब बड़ी चर्चा हुई थी. इस बार चुनाव में आयोग अपनी पुरानी कार्रवाई को भूल चुका है और अब उसने अपना स्टैंड भी बदल लिया है, जबकि राष्ट्रीय लोक दल लगातार आयोग में शिकायत दर्ज करा रहा है कि मथुरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी चुनाव लड़ रही हैं. टीवी मीडिया पर उनका लगातार विभिन्न घरेलू उत्पादों में चेहरा चमकाया जा रहा है. इससे उनका प्रचार हो रहा है. चुनाव में उनको इसका फायदा भी मिल सकता है.

राष्ट्रीय लोक दल की शिकायत पर भी चुनाव आयोग अभी तक कोई फैसला नहीं कर सका है, लेकिन अंबेडकर स्मारक में मायावती और हाथियों की प्रतिमा के बारे में आयोग का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल के चुनाव निशान को छुपाया जाना व्यवहारिक नहीं है. ऐसे में आयोग ने अंबेडकर स्मारक में मौजूद मायावती और बसपा के चुनाव निशान वाले हाथियों की प्रतिमा को ढकने का इरादा त्याग दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details