प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी- 23 मई को जनता करेगी फैसला - प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी.
2019-05-17 16:47:42
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी- चुनाव आयोग का रोल पक्षपातपूर्ण
लखनऊ:देश में लोकसभा चुनाव का दौरा जारी है. वहीं 19 मई को उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां अपने चुनावी मुद्दे गिनाए, वहीं भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले राहुल गांधी
- सबसे पहले उन्होंने मीडिया, जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद बोला.
- राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राफेल पर डिबेट क्यों नहीं की जवाब दें.
- नरेन्द्र मोदी की फिलॉसपी गाली और हिंसा की है.
- जनता 23 को निर्णय लेगी, उसपर कांग्रेस चलेगी.
- राहुल ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुझे ये कहना अच्छा नहीं लग रहा है, नरेन्द्र मोदी जो कहना चाहते हैं, वो बोल लेते हैं, उसी बात के लिए किसी और को रोका जाता है.
- बीजेपी के पास कांग्रेस से कही अधिक पैसा है, लेकिन मेरे पास बस सच्चाई है.
- चुनाव के मुद्दे किसानों की हालत. राफेल, बेरोजगारी, नोटबंदी जैसे मुद्दे हैं.
- राहुल गांधी ने मोदी के एक निजी चैनल पर दिए गए बयान को लेकर भी निशाना साधा.
- पीएम के माता-पिता का आदर करता हूं, नरेन्द्र मोदी कुछ भी करें, मैं उनसे प्यार से बात करूंगा.
- मुझे अच्छा लग रहा है कि पहली बार अमित शाह के साथ पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
- मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे ही लोग मुद्दे की बात क्यों करते हैं.
- पीएम मोदी से मीडिया पूछती है कि आप आम कहां से खाते हैं? आप कपड़े कहां से पहनते हैं?
Last Updated : May 17, 2019, 9:13 PM IST