उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ बार एसोसिएशन ने दरवेश यादव को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर खड़े किए सवाल - lucknow bar association tribute to daryesh yadav

उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन अध्यक्ष दरवेश यादव की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से प्रदेश प्रदेश भर में सभी अधिवक्ताओं ने गुरुवार को हड़ताल की घोषणा की है.

लखनऊ बार एसोसिएशन ने दरवेश यादव को दी श्रद्धांजलि.

By

Published : Jun 13, 2019, 6:55 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश कुमारी यादव की बुधवार को आगरा के दीवाना कचहरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर आज पूरे प्रदेश भर में वकीलों ने हड़ताल की घोषणा की है. वहीं लखनऊ बार एसोसिएशन के बैनर तले मृतका दरवेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

लखनऊ बार एसोसिएशन ने दरवेश यादव को दी श्रद्धांजलि.

लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

  • इस दौरान लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री सुरेश पांडेय ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए.
  • उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन की अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, यह प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाता है.
  • साथ ही पांडेय ने कहा कि इस तरह की बड़ी संस्थाओं के चेयरमैन अधिवक्ता को किसी तरह की सुरक्षा नहीं दी जाती है, जबकि छोटी-छोटी संस्थाओं के लोगों को सरकार द्वारा सुरक्षा दी जाती है.
  • जिससे यह साफ जाहिर होता है कि सरकार लगातार अधिवक्ताओं को नजरअंदाज कर रही है.
  • वहीं सुरेश पांडेय ने मांग रखी है कि सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर कर कड़े कदम उठाए.
  • अगर बार एसोसिएशन के चेयरमैन की हत्या हो सकती तो आम अधिवक्ता की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details