लखनऊ:राजधानी स्थित डीजीपी कार्यालय के पास एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को कई दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त कर ली गई है. महिला के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.
लखनऊ : डीजीपी ऑफिस के पास मिला महिला का शव, मचा हड़कंप
राजधानी लखनऊ में डीजीपी कार्यालय के पास एक महिला का शव मिला है. आनन-फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला की शिनाख्त कर ली गई है.
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों युवती अपनी नानी के घर से लापता हो गई थी, जिसे लेकर हजरतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. मृतका की गर्दन पर गहरे घाव है और शव पर कोई कपड़ा मौजूद नहीं था. मृतक महिला को लोग मानसिक विक्षिप्त भी बता रहे हैं.