उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षा के हैं इंतजाम, आप भी करें मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान आज होना है. इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यूपी की 80 सीटों में से आज 8 सीटों पर मतदान होना है.

प्रथम चरण का मतदान आज.

By

Published : Apr 11, 2019, 7:14 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 : आज यानि 11 अप्रैल को आम चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान होना है. इस चरण में लोकसभा की 543 सीटों में से 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 8 सीटों पर वोटिंग होनी है.

प्रथम चरण का मतदान आज.

इन लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव :

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पहले चरण के चुनाव में 1220 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 254 जोनल मजिस्ट्रेट और 88 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. सामान्य प्रेक्षक की संख्या आठ, पुलिस प्रेक्षक की संख्या चार, व्यय प्रेक्षक आठ, सहायक व्यय प्रेक्षक 40 की तैनाती की गई है. वहीं मतदान कार्य में 75368 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. मतदान के दिन 3263 वाहन और भारी वाहन 3611 सेवा में लगाए गए हैं.

आठ सीटों पर कुल 96 प्रत्याशी मैदान में

सहारनपुर में 11 प्रत्याशी, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 और गौतमबुद्ध नगर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रथम चरण में प्रमुख रूप से बीजेपी के आठ प्रत्याशी, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, एसपी के दो और आरएलडी के दो प्रत्याशी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details