लखनऊ: प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने और विकास की योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए सीएम योगी ने खुद के साथ-साथ समूचे सरकारी अमले को सक्रिय कर दिया है. प्रदेश भर के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ संयुक्त रूप से बैठक करने के साथ ही शिक्षा से लेकर ऊर्जा विभाग, लोक निर्माण, स्वास्थ्य और सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक की. विकास की योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए निर्देश दिए हैं.
सभी वरिष्ठ अधिकारी करेंगे निरीक्षण
- 15 से 20 जून तक शासन की सभी प्राथमिकताओं को लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारी जिलों में तहसील, ब्लाक, अस्पताल और गांव में जाकर निरीक्षण करेंगे.
- इसके लिए 45 अधिकारियों के बीच पूरा प्रदेश बांट दिया गया है.
- इसमें सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
- इसके बाद 30 जून तक सभी अधिकारी अपने जिले की स्थिति के बारे में पूरी रिपोर्ट मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपेंगे.
- सीएम योगी पिछले दिनों समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं.
सभी मंडलों में जाकर सीएम योगी खुद करेंगे समीक्षा
- मुख्य सचिव ने बताया कि शासन के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी खुद सभी मंडलों में जाकर इसकी समीक्षा करेंगे.
- डीएम, एसपी के साथ समीक्षा के बाद सीएम योगी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की.
- मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को ठीक करने के लिए जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को कठोरता से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
- सीएम का साफ निर्देश है कि संवादहीनता नहीं बननी चाहिए, बातचीत से अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निस्तारण हो.
- प्रत्येक जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपने जिलों में कम से कम एक घंटा हर दिन आम जनता से मुलाकात करेंगे.
- समस्याओं को सुनने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, शासन से दौरे पर जाने वाले अधिकारी सीएम के निर्देशों के अनुपालन न होने की जानकारी लेंगे.