नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे सीएम योगी, कहा- युवा पीढ़ी को ऐसे स्थलों से मिलेगी प्रेरणा - नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी रविवार को नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद हुए 34 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं सीएम योगी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वर्तमान और भविष्य में आने वाली पीढ़ी ऐसे स्थलों से प्रेरणा प्राप्त करेगी.
नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे सीएम योगी.
नई दिल्ली/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल का भ्रमण करने के बाद नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे. यहां राष्ट्र के लिए सेवा के दौरान शहीद हुए 34 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन सभी अधिकारियों और जवानों ने जिन्होंने देश की सेवा और सुरक्षा के लिए के लिए अपना बलिदान दिया है, उनकी शहादत को नमन करने का आज मुझे अवसर मिला है.
- यूपी सीएम ने कहा कि भारत के अंदर आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हमारे पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका है.
- उन्होंने कहा कि नेशनल पुलिस मेमोरियल और नेशनल वॉर मेमोरियल हमें प्रेरणा देने वाले स्थल हैं.
- आज की जो युवा पीढ़ी है, उन्हें ऐसे स्थलों का भ्रमण जरूर करना चाहिए और देश की सुरक्षा की कीमत को भी समझना चाहिए.
- दोनों स्मारकों का भ्रमण करने के बाद सीएम योगी उद्यान विभाग सेवा केंद्र और आधुनिक नर्सरी पहुंचे.
- यहां पर सीएम योगी ने आंवले का पेड़ लगाया और इसके बाद नर्सरी में आधुनिक तरीके से की जा रही है खेती की प्रक्रिया देखी.