नई दिल्ली/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल का भ्रमण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया. इससे पहले सीएम योगी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.
सीएम योगी पहुंचे नेशनल वॉर मेमोरियल, शहीदों को किया नमन - lucknow news
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान रविवार को नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नई दिल्ली में पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
सीएम योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि.
सीएम योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
- बता दें कि इससे पहले रविवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी उनके आवास पर मुलाकात की.
- योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री से उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर भी बात की.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी को देश का पहला वॉर मेमोरियल राष्ट्र को समर्पित किया था.
- आजादी के बाद शहीद हुए सैनिकों की याद में बना यह मेमोरियल इंडिया गेट के पास स्थित है.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नई दिल्ली में पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.