बुलंदशहरः जिले के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में एक युवक को हमलावर ने गोलीमार दी. पुलिस ने बताया कि खीरखानी मोहल्ले में एक ही समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई. उसके बाद पड़ोस के लोगों ने मामला शांत करा दिया. कुछ लोग तब भी बाज नहीं आए और सुबह बेखौफ हमलावर ने युवक को गोली मार दी.
आपसी कहासुनी में युवक को मारी गोली. बताया जाता है कि आदिल के पड़ोस में रहने वाले अरमान से कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. इससे नाराज अरमान ने अपने साथियों के संग आदिल के घर जाकर उसे गोली मार दी. वहीं गोली लगने से आदिल गंभीर रूप से घायल हो गया. पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां स्टाफ न होने पर युवक अलीगढ़ रेफर कर दिया. साथ परिजनों के आधार पर पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है.
पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टर्स ने हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया तो फिर हायर मेडिकल सेंटर के लिए घायल युवक को अलीगढ़ भिजवाया गया है. मामले की तमाम बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
-सुरेश कुमार, सीओ