बुलंदशहरःजिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हिरनोंट गांव में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. गांव के चौकीदार ने पुलिस को खबर दी. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पास ही के गांव मुरारी नगला का रहने वाला है. गांव में भारी संख्या में पुलिसबल पर तैनात है. गांव में माहौल काफी तनावपूर्ण है.
बुलंदशहर: हिरनोंट गांव में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, मौत
जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हिरनोंट गांव में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पास ही के गांव मुरारी नगला का रहने वाला है.
युवक को मारी दिनदहाड़े गोली.
इस बारे में सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. हत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल मृतक युवक जहां मृत पाया गया है, उस घर के सभी लोग फरार हैं. ये भी पता चला है कि मरने वाला युवक गैर बिरादरी का है.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: साधुओं का हत्यारा बोला, 'भगवान की इच्छा थी'
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST