बुलंदशहरःजिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में घुड़चढ़ी के दौरान बज रहे डीजे का विरोध करने पर एक युवक को भारी पड़ गया. घुड़चढ़ी में शामिल कुछ लोगों ने डीजे का विरोध कर रहे युवक पर फायरिंग कर दी. गोली युवक के सीने में जा लगी. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव गडाना इंदर के बेटे काके की शादी थी, इसी दौरान घुड़चढ़ी डीजे के साथ गांव से निकल रही थी. इसी दौरान डीजे के शोर शराबे का विरोध अपने घर के सामने राकेश पुत्र बाबू सिंह किया. इसके बाद घुड़चढ़ी में शामिल युवकों ने राकेश को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. जिससे राकेश को तीन गोली लगी. फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई. परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और घायल राकेश को गाजियाबाद स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राकेश ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपने ही रिश्तेदार की हत्या कर दी थी. अभी तीन महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था. बताया जा रहा है कि गड़ाना गांव में जाटव और ठाकुर समाज के लोगों में वर्षो से रंजिश चली आ रही है. कयास लगाया जा रहा है कि सुनियोजित तरीके से राकेश पर हमला किया गया है.