बुलंदशहर: जिले में एक युवती ने परिजनों के खिलाफ जाकर घर से भागकर दूसरे धर्म के युवक से निकाह कर लिया और धर्म परिर्वतन कर लिया. इसके विरोध में परिजनों ने युवक के खिलाफ डिबाई थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. युवक और युवती ने हाई कोर्ट से अपनी सुरक्षा की मांग की. कोर्ट ने दोनों को सुरक्षा प्रदान करते हुए युवती के पति और मुकदमे में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी पर चार्ज शीट तक स्टे का आदेश दिया है. वहीं एसएसपी ने दोनों को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए है.
बुलंदशहर: युवती ने धर्मपरिवर्तन कर प्रेमी से किया निकाह, एसएसपी दफ्तर पहुंच सुरक्षा की लगाई गुहार - bulandshahr news
बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ विवाह कर लिया. मंगलवार एसएसपी दफ्तर पहुंची युवती ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
युवती ने धर्मपरिवर्तन कर प्रेमी से किया निकाह.
क्या है पूरा मामला
- जिले के डिबाई थाना क्षेत्र का मामला.
- युवती ने गांव के पड़ोसी मुस्लिम लड़के सलमान के साथ, घर से भागकर निकाह कर लिया.
- परिजनों ने युवती की खोज की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
- परिजनों ने कसेरकलां के रहने वाले एक पड़ोसी सलमान के खिलाफ डिबाई थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था.
- पुलिस सलामन की तलाश में जुटी थी.
- मंगलवार को अचानक युवती कागजी दस्तावेज लेकर एसएसपी के सामने पेश हुई.
- जहां उसने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन कर स्वेच्छा से निकाह किया है और वह बालिग भी है.
- युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया.
- सावित्री ने पुलिस को बताया कि उसने इसी वर्ष 18 नवम्बर को निकाह किया है.
- धर्मपरिवर्तन कर अब सावित्री से सना बन चुकी है.
- एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवती ने सलमान से धर्म परिवर्तन कर निकाह किया है.
- हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराये जाने से संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
TAGGED:
बुलंदशहर खबर