उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अवैध संबंधों के चक्कर में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या - बुलंदशहर ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अवैध संबंधों को लेकर एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.

युवक की चाकू से गोदकर हत्या
युवक की चाकू से गोदकर हत्या

By

Published : Jul 15, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के बुगरासी में शख्स की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अवैध सम्बन्ध बतायी जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कई आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.

युवक की चाकू से गोदकर हत्या

सूनसान जगह ले जाकर हुई हत्या

जिले के थाना नरसेना क्षेत्र के अंतर्गत बुगरासी के रहने वाले रहने वाले एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक के सीने पर 6 बार से ज्यादा चाकू से वार किए गए थे. युवक की हत्या की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया है. पुलिस जांच में पता चला है कि युवक का नाम रफीक है और वो बुगरासी का रहने वाला है.

मंगलवार को रफीक देर शाम घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकला था, उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ युवक उसको एक सूनसान जगह ले गए और वहां ले जाकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

अवैध संबंधों को लेकर हुई हत्या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि शख्स के गांव के ही एक व्यक्ति की भतीजी से अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों को लेकर युवती के घर वाले अक्सर आरोपी युवक को समझाया भी करते थे कि वह उस युवती का पीछा करना छोड़ दें, लेकिन युवक ने उनकी बात नहीं मानी. जिसके बाद मंगलवार को आरोपी ने रफीक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details