बुलंदशहर:जिले में आज कलेक्ट्रेट परिसर में कृष्णा नगर के एक परिवार के कुछ लोगों ने हंगामा किया. इस मौके पर गुस्साए लोगों में से एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और पेट्रोल की बोतल छीन ली.
बुलंदशहर: कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास - बुलंदशहर समाचार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को एक युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की कोशिश की. युवक का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके भाई को पीट-पीट कर मार डाला गया था. लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.
युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
युवक ने पुलिस पर लगाए आरोप
- युवक का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके भाई की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
- युवक ने कहा कि पुलिस इस मामले में आरोपियों को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
- परिजनों ने पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई न करने व मामले में सहयोग न देने का आरोप लगाया है.
- बता दें कि पिछले सप्ताह कृष्ण नगर निवासी एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें -महोबा: गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि की ओर नहीं है योगी आदित्यनाथ का ध्यान
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST