बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद में गुरुवार की सुबह एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ हमलावरों ने घर के बाहर स्थित दुकान पर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है और जल्द ही खुलासे की बात कह रही है.
बुलंदशहर: दुकानदार की गोली मारकर हत्या - बुलंदशहर में अपराध
यूपी के बुलंदशहर जिले स्थित सिकंदराबाद में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ हमलावरों ने घर के बाहर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वहीं घटना के बाद से ही पुलिस हत्या के खुलासे के लिए जांच में जुटी है.
बुलंदशहर में युवक की गोली मारकर हत्या.
पुलिस ने जल्द खुलासे की कही बात
हत्या को लेकर जहां एक ओर मृतक के परिजन अपने पड़ोसियों का हाथ बता रहे हैं तो वहीं पुलिस अभी तक हत्या के पीछे का सही कारण पता नहीं लगा सकी है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद जांच में जुटी है. सीओ सिकंदराबाद नम्रता श्रीवास्तव का दावा है कि बहुत जल्द पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करेगी.
Last Updated : Nov 12, 2020, 4:39 PM IST