बुलंदशहर:जिले के एक शख्स द्वारा सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक ने ट्विटर हैंडल पर गजवा-ए-हिंद की स्थापना और देश में मुगल शासन की बातें करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग किया है. इससे हिंदूवादी संगठनों में उबाल आ गया है. सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान विरोधी टिप्पणी के बाद बजरंग दल भी मामले में कूद पड़ा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
ट्वीटर पर की साम्प्रदयिक टिप्पणी
दरअसल, ट्वीटर पर विदेशी मूल के एक शख्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में लिखा था कि मैं भारतीय मुसलमानों और कश्मीरी पीड़ितों के मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को धन्यवाद देता हूं. हमें आरएसएस के खिलाफ अवश्य एक होना चाहिए. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुर्जा निवासी अकरम राजूपत ने अपने ट्वीटर पर गजवा-ए-हिंद की स्थापना और मुगल शासक का राज होने जैसी बातें लिखी. अपने इस रीट्वीट को उसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग किया है.
हिंदूवादी संगठनों में रोष