उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: खून से लथपथ मिला युवक, सुसाइड नोट में ये वजह आई सामने - युवक ने मारी गोली

बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र में एक युवक खून से लथपथ घायल अवस्था में पुलिस को मिला. सीओ खुर्जा ने बताया कि घायल की गाड़ी से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके अनुसार वह समस्याओं से परेशान है. इसी कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया है.

bulandshahr news
कार में खून से लथपथ मिला युवक.

By

Published : Nov 7, 2020, 2:46 PM IST

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ हालत में एक कार चालक पुलिस को मिला. युवक कार में बदहवास हालत में था. युवक को गोली लगी हुई थी. पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है.

कार में खून से लथपथ मिला युवक.

मामला खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार देर रात सड़क किनारे एक कार में खून से लथपथ हालात में एक व्यक्ति पुलिस की पीआरवी 112 टीम को मिला. आनन-फानन में पीआरवी की टीम ने कंट्रोल रूम के माध्यम से इस बारे में सूचना देकर आलाधिकारियों को अवगत कराया. अफसरों के आदेश के बाद घायल व्यक्ति को खुर्जा के नजदीक एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

गृह क्लेश में युवक ने खुद को मारी गोली
घायल व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है. घायल व्यक्ति खुर्जा नगर के न्यू शिवपुरी मोहल्ले का निवासी है, जो कि मलेरिया विभाग में तैनात है. पुलिस ने छानबीन के बाद बताया कि गुरदयाल सिंह ने घरेलू समस्याओं से परेशान होकर व गृह क्लेश के चलते देर रात्रि खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया.

घायल व्यक्ति के पास से मिला है सुसाइड नोट
सीओ खुर्जा ने बताया कि घायल की गाड़ी से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके अनुसार वह समस्याओं से परेशान है. इसी कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया है. फिलहाल इस मामले की जांच अब की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details