बुलंदशहर: जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ हालत में एक कार चालक पुलिस को मिला. युवक कार में बदहवास हालत में था. युवक को गोली लगी हुई थी. पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है.
मामला खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार देर रात सड़क किनारे एक कार में खून से लथपथ हालात में एक व्यक्ति पुलिस की पीआरवी 112 टीम को मिला. आनन-फानन में पीआरवी की टीम ने कंट्रोल रूम के माध्यम से इस बारे में सूचना देकर आलाधिकारियों को अवगत कराया. अफसरों के आदेश के बाद घायल व्यक्ति को खुर्जा के नजदीक एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.