बुलंदशहरः जिले में खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में खेतों की रखवाली करने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. युवक का शव खेतों पर बने ट्यूबवेल के पास चारपाई पर मिला है. मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और छानबीन में जुट गई. फिलहाल अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
फसल की रखवाली करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत. पुलिस को शव के पास से शराब की खाली बोतल मिली है. मामला खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के सौंदा हबीबपुर गांव का है. बीते बुधवार की रात को 24 वर्षीय शिवकुमार अपनी फसल की रखवाली करने गया था. गुरुवार को काफी देर तक युवक के घर न लौटने पर उसके परिजनों ने छानबीन शूरू कर दी. परिजन उसे तलाश करते हुए खेतों पर पहुंचे, तो उन्हें चारपाई पर शिवकुमार का शव मिला.
सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि युवक खुर्जा की एक पॉटरी में काम करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव के शरीर पर कोई चोट का भी निशान नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच पड़ताल की जाएगी. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत अधिक शराब पीने से हुई है.
मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में फसल की रखवाली करने गए युवक का शव मिला है. युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक की मौत अधिक शराब पीने से हुई है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें गांव के ही पप्पू, मुरारी, और छोटू पर शक है.