बुलंदशहर:सिकंदराबाद थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाई-वे 91 पर रविवार दोपहर बंद बैग से युवक का शव बरामद किया गया. शव के साथ बैग से कई जोड़े कपड़े भी बरामद किए गए. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों को जुटा रही है.
हाई-वे किनारे बैग से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव
यूपी के बुलंदशहर में रविवार को युवक का शव बंद बैग से बरामद हुआ. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल कर रही है. मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.
मामला सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गुर्जर चौक बाईपास के पास का है. NH-91 किनारे बंद बैग में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है.
पुलिस ने कहा कि युवक के गले पर चोट के निशान थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई है. इसके बाद शव को बोरे में भरकर हाई-वे किनारे फेंक दिया गया. शव की शिनाख्त कराई जा रही है. जांच-पड़ताल की जा रही है.