बुलंदशहरः खुर्जा में रविवार देर शाम एक तांगे वाले को दबंगों ने बेरहमी से मारकर घायल कर दिया. युवक निहत्था था और पीटने वाले बेरहमी से डंडों से पीट रहे थे. चौकाने वाली बात तो ये रही कि युवक को सरेबाजार दो युवक बेरहमी से पीटते रहे और देखने वाले वीडियो बनाते रहे. इत्तेफाक से वहां से गुजर रहे खुर्जा सीओ ने दौड़भाग करके आरोपियों को पकड़ा और घायल की जान बचाकर इलाज के लिए भेज दिया.
सरेबाजार युवक पर भांजी गई लाठियां, लोग बनाते रहे वीडियो. बताया जा रहा है कि एक युवक भीड़भाड़ वाले इलाके में स्पीड से तांगा चला रहा था, उसी दौरान पास से गुजर रहे दो लोगों से कहासुनी हो गई. इसके बाद दबंगों ने उस युवक पर लात घूंसे और लाठी-डंडों ताबड़तोड़ बरसात कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ेंः-लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों ने किया पथराव, पुलिस ने पाया काबू
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल तांगेवाले युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है. इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जब दोनों युवक क्रूरता का परिचय देते हुए जानवरों की तरह निहत्थे युवक को मार रहे थे, तो लोग वहां सिर्फ वीडियो बनाने में दिलचस्पी ले रहे थे.
एक तांगा वाले को कुछ लोग पीट रहे थे. बगल से गुजर रहे सीओ खुर्जा ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, एक और था वो फरार चल रहा है. शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-हरेंद्र कुमार, एसपी देहात