उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अपहरण का ड्रॉमा रचकर पिता से फिरौती मांगने वाला युवक पकड़ा गया

By

Published : May 18, 2021, 6:35 PM IST

बुलंदशहर में पिता से फिरौती मांगने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसने फिरौती के लिए अपने अपहरण का ड्रॉमा रचा था. उसके लापता होने पर पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

युवक पकड़ा गया.
युवक पकड़ा गया.

बुलंदशहर:छतारी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने अपहरण का ड्रॉमा रचकर पिता से डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी. अपने फोन से मैसेज कर वह पिता को तीन दिन तक ब्लैकमेल करता रहा. पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई थी. इस दौरान युवक पुलिस को भी गुमराह करता रहा. आखिर में पुलिस ने युवक को पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पिता के आग्रह पर पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही उसको उनके सुपुर्द कर दिया.

पिता ने बेटे की गुमशुदगी कराई थी दर्ज

छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवक 14 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. इसके बाद पिता ने उसकी तलाश करनी शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला. पिता ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने मौसी के घर से युवक को किया बरामद

लापता बेटे का फोन पिता के मोबाइल पर आया. युवक ने बताया कि कि मुझे किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है और ये लोग मुझसे पैसा मांग रहे हैं. इसके बाद रात के समय मैसेज आया कि 1.30 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो. युवक इस तरह अपने परिजनों को ब्लैकमेल करता रहा. पीड़ित पिता ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी. छानबीन के दौरान युवक पुलिस को भी गुमराह करता रहा. रविवार को पुलिस ने युवक को उसकी मौसी के घर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ से बरामद कर लिया.

सुनियोजित तरीके से रची थी साजिश

थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक ने स्वयं ही सुनियोजित तरीके से पिता को ब्लैकमेल करने के लिए अपहरण का ड्रॉमा रचा था. वह मानसिक रूप से कमजोर है. इस कारण उसके पिता ने कार्रवाई नहीं करने का पुलिस से आग्रह किया था.

पढ़ें:बुलंदशहर से 3 लुटेरे गिरफ्तार, किराना व्यापारी से की थी लूट

हाल ही में हुआ था कोरोना पॉजिटिव

पुलिस के अनुसार युवक हाल ही में कोरोना पॉजिटिव भी हुआ था. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में है. पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर उसे बिना कार्रवाई के ही परिवार के सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details