बुलंदशहर:छतारी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने अपहरण का ड्रॉमा रचकर पिता से डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी. अपने फोन से मैसेज कर वह पिता को तीन दिन तक ब्लैकमेल करता रहा. पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई थी. इस दौरान युवक पुलिस को भी गुमराह करता रहा. आखिर में पुलिस ने युवक को पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पिता के आग्रह पर पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही उसको उनके सुपुर्द कर दिया.
पिता ने बेटे की गुमशुदगी कराई थी दर्ज
छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवक 14 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. इसके बाद पिता ने उसकी तलाश करनी शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला. पिता ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने मौसी के घर से युवक को किया बरामद
लापता बेटे का फोन पिता के मोबाइल पर आया. युवक ने बताया कि कि मुझे किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है और ये लोग मुझसे पैसा मांग रहे हैं. इसके बाद रात के समय मैसेज आया कि 1.30 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो. युवक इस तरह अपने परिजनों को ब्लैकमेल करता रहा. पीड़ित पिता ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी. छानबीन के दौरान युवक पुलिस को भी गुमराह करता रहा. रविवार को पुलिस ने युवक को उसकी मौसी के घर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ से बरामद कर लिया.
सुनियोजित तरीके से रची थी साजिश