बुलंदशहर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अप्रैल को बुलंदशहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह के लिए चुनावी जनसभा में हिस्सा लेंगे. जिले में नामांकन प्रक्रिया के बाद किसी भी राजनीतिक दल का ये पहला बड़ा सियासी दौरा है, जबकि 18 अप्रैल को जिले में मतदान होना हैं. जिला प्रशासन ने भी तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं.
कल सीएम योगी बुलंदशहर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
सीएम योगी आदित्यनाथ 4 अप्रैल को बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही बीजेपी लोकसभा के प्रत्याशी डॉ भोला सिंह की जनसभा को संबोधित करेंगे.
4 अप्रैल को सीएम योगी का बुलंदशहर दौरा
इस बार भोला सिंह का लोकसभा क्षेत्र में लगातार विरोध हो रहा है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ भोला सिंह के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. 2014 में भोला सिंह ने मोदी लहर में चार लाख मतों से जीत हासिल की थी. बुलंदशहर से बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने पूर्व विधायक बंशी पहाड़िया को मैदान में उतारा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST