उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: योगी और राजनाथ सिंह का बुलंदशहर दौरा आज, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित - loksabha election

बुलंदशहर में गुरुवार को बीजेपी के दो बड़े नेता अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गौतमबुद्ध नगर से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर के सांसद प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाएंगे.

योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 4, 2019, 3:32 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जनपद में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी के दोनों स्टार प्रचारक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सियासी दौरा करेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह बुलंदशहर के झाझर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि सीएम योगी बुलंदशहर के सांसद प्रत्याशी के लिए शिकारपुर क्षेत्र में प्रचार करेंगे.

योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह की बुलंदशहर में चुनावी जनसभा.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बुलंदशहर जनपद पहुंच रहे हैं. राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के समर्थन में झाझा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ का जिले के शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के अहमदगढ़ में जनसभा में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. यहां वह बुलंदशहर से भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह के लिए समर्थन जुटाएंगे.

बता दें कि बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा सीट गौतमबुद्धनगर नगर लोकसभा क्षेत्र में आती है. यहां से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद महेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. बुलंदशहर से भी पार्टी ने वर्तमान सांसद भोला सिंह को ही टिकट दी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details