बुलंदशहर: प्रदेश भर में इन दिनों वर्ष का पहला सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सप्ताह को हर दिन अलग-अलग तरीके से मनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले में शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में रोडवेज बस के चालक और परिचालकों को जागरूक किया गया, इस दौरान जिले के परिवहन विभाग और यातायात विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
जिले के रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार को एआरएम धीरज पंवार की मौजूदगी में परिवहन विभाग की तरफ से सभी रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य तौर से परिवहन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी और यातायात के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर रोडवेज के चालक और परिचालकों के लिए विशेष तौर पर कार्यशाला के दौरान उन्हें गाइडलाइंस के मुताबिक अपनी ड्यूटी करने के बारे में जागरूक किया गया.
सीओ ट्रैफिक विक्रम सिंह ने कार्यशाला के दौरान कहा कि यातायात नियमों का पालन ठीक से करना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्यूम ने कहा कि जो भी नियम कायदे हैं, उनके मुताबिक वाहनों के फिटनेस इत्यादि किए जाते हैं. साथ ही इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि सड़क पर जो भी वाहन चले वह पूरी तरह से तकनीकी रूप से फिट हो.