उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज बसों के जरिये बुलन्दशहर पहुंच रहे श्रमिक, घरों तक पहुंचा रहा प्रशासन

116 लोगों को हरियाणा से उनके गृह जनपद बुलन्दशहर लाया जा रहा है. जिला प्रशासन भी सभी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था में जुटा हुआ है.

हरियाणा रोडवेज बसों के जरिये बुलन्दशहर पहुंच रहे श्रमिक
हरियाणा रोडवेज बसों के जरिये बुलन्दशहर पहुंच रहे श्रमिक.

By

Published : Apr 26, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर: लॉकडाउन की वजह से हरियाणा के अलग-अलग जिलों में फंसे लोगों को अब उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं हरियाणा राज्य से हरियाणा परिवहन निगम की बसों के जरिए मजदूरों को बुलंदशहर भी भेजा जा रहा है. कुल 116 लोगों को बुलन्दशहर भेजा जाना है. जिला प्रशासन भी सभी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था में जुटा हुआ है.

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यूं तो लगातार कुछ दिन तक शुरुआती दिनों तक लोगों का सिलसिला अपने-अपने गृह जनपदों में पहुंचने के लिए जारी रहा. लॉकडाउन के बाद कुछ लोग ऐसे भी रहे जो अलग-अलग राज्यों में कहीं न कहीं क्वॉरंटाइन कर दिए गए और अपने घरों तक नहीं पहुंच पाए.

अब शासन स्तर से कदम उठाए गए और सरकारों में सहमति बनी ऐसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए कार्य हो रहा है. हरियाणा राज्य से बुलंदशहर जिला प्रशासन को एक लिस्ट प्राप्त हुई है. इन सभी 116 लोगों को बुलंदशहर पहुंचाया जाना है. अब तक दो बसों के जरिये करीब 46 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों से जिले में भेज गया है, जबकि बाकी लोग भी बुलन्दशहर के लिए निकले हुए हैं.

इस बारे में प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि ये सभी वो लोग हैं, जो वहां या तो छोटी-मोटी नौकरी करते थे या फिर कहीं मेहनत मजदूरी. बुलंदशहर डिपो के एआरएम धीरज ओवर ने बताया कि हम बुलन्दशहर पहुंचे मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए बसों की व्यवस्था कराकर सुरक्षित तरीके से उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details