बुलंदशहर: सड़कों पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखे जरूर देखे होंगे, लेकिन यूपी के बुलंदशहर में जाति लिखे जूते की बिक्री से हंगामा खड़ा हो गया है. हालांकि मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने जाति लिखे जूता विक्रेता पर एफआईआर दर्ज की है. हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि जाति वाला जूता किसने और कहां बनाया था.
जाति सूचक शब्द लिखे जूतों की बिक्री
जिले के गुलवठी में एक दुकानदार जाति सूचक शब्द लिखे जूतों की बिक्री कर रहा था. दरअसल, बजरंगदल के नगर संयोजक विशाल चौहान नाम का शख्स नासिर की दुकान से जूते खरीदने के लिए गया था. आरोप है कि दुकान पर दुकानदार जाति सूचक शब्द लिखे जूतों को बेच रहा था. बजरंगदल के नगर संयोजक विशाल का कहना है कि उसने दुकानदार से जाति सूचक शब्द लिखे जूतों की बिक्री बन्द करने को कहां, लेकिन जब वह नहीं माना तो विशाल ने गुलवठी कोतवाली में नासिर और जूता बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.