बुलंदशहर: एसएसपी ऑफिस पर महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. महिलाएं युवती के न मिलने से नाराज थीं. प्रदर्शन कर रहे लोग एसएसपी ऑफिस के सामने ही बैठ गए, जिसके बाद एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को समझा-बुझाकर वापस घर भेजा. दरअसल प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एक किशोरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है.
बुलंदशहर एसएसपी ऑफिस पर अचानक काफी तादात में लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एक किशोरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन करने के दौरान कठोर कार्रवाई की मांग की. वहीं धरने पर बैठी महिलाओं को महिला पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया.