उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: SSP ऑफिस के सामने महिलाओं ने किया प्रदर्शन, किशोरी को अगवा करने का आरोप - बुलंदशहर में किशोरी के अपहरण का आरोप

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एसएसपी ऑफिस के सामने महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप था कि एक किशोरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है.

etv bharat
एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

By

Published : Feb 5, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: एसएसपी ऑफिस पर महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. महिलाएं युवती के न मिलने से नाराज थीं. प्रदर्शन कर रहे लोग एसएसपी ऑफिस के सामने ही बैठ गए, जिसके बाद एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को समझा-बुझाकर वापस घर भेजा. दरअसल प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एक किशोरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है.

जानकारी देते एसएसपी.

बुलंदशहर एसएसपी ऑफिस पर अचानक काफी तादात में लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एक किशोरी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन करने के दौरान कठोर कार्रवाई की मांग की. वहीं धरने पर बैठी महिलाओं को महिला पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई कार्रवाई, महिला सहित 19 गिरफ्तार

धरने पर बैठी एक महिला ने बताया कि उनके घर की एक किशोरी सोमवार को शहर के डिग्री कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी. कॉलेज में भाई-बहन साथ में जाते थे. लापता युवती के भाई ने भी आरोप लगाया कि उसकी आंखों के सामने उसकी बहन को लेकर गए थे.

सोमवार को कॉलेज गई एक किशोरी किसी युवक के साथ चली गई. किशोरी के परिजनों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी भी कर ली गई है.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी, बुलंदशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details