बुलन्दशहर:जिले में दो दिन पूर्व तेज बारिश के चलते सीवर लाइन के लिए काम किया जा रहा था. जिससे सड़क की मिट्टी धंस गई थी. एक बीमार महिला इलाज के लिये अस्पताल जा रही थी और रास्ते में देरी होने के चलते उसकी मौत हो गई. मामले में डीएम के आदेश के बाद जांच हुई और कार्यदाई संस्थाओं से जुड़े दो जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
बुलंदशहर: अस्पताल जा रही महिला की मौत की वजह बना सीवर लाइन - बुलंदशहर में सीवर लाइन के काम के चलते महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सीवर लाइन के कार्य की जगह जमीन धंसने से एंबुलेंस से अस्पताल जा रही महिला की मौत हो गई. डीएम ने नगर मैजिस्ट्रेट और सिंचाई विभाग के अधिकारी को जल्द ही मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
सीवर लाइन कार्य के चलते महिला की मौत
सीवर लाइन के चलते अस्पताल जा रही महिला की मौत
- मामला बुलंदशहर के दुर्गा पुरम कॉलोनी का है.
- एक महिला की तबियत खराब होने के चलते एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था.
- रास्ते में सीवर लाइन के काम के चलते एंबुलेंस धंस गया और डेढ़ घंटे तक फंसा रहा.
- समय पर महिला को अस्पताल न पहुंचा पाने की वजह से रास्ते में ही मौत हो गई.
- स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय से कार्य पूरा हो जाता तो मरीज की जान बच सकती थी.
- डीएम रविन्द्र कुमार ने अधिकारियों से मामले पर पूरी जांच कराई.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST