बुलंदशहर:जिले के खुर्जा थाना कोतवाली नगर में आपसी विवाद में हुए झगड़े के बाद महिला को गोली लग गई. घायल अवस्था में महिला को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आपसी विवाद में महिला को लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार - woman injured in bulandshahr khurja firing
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में हुए झगड़े के बाद फायरिंग में एक महिला को गोली लगी है. घायल अवस्था में महिला को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.
आपसी विवाद में महिला को लगी गोली
जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में दो पड़ोसी के बीच में मारपीट व झगड़े के बाद 58 वर्ष की रईसा नाम की महिला को गोली लग गई. वह जावेद की रिश्तेदार है, वह भी उसी मकान में रहती है. महिला रईसा कमल पोएट्री में काम करती है. दूसरा पक्ष भी इसी फैक्ट्री में कार्य करता है. जावेद के पड़ोस में नाजिम का घर है. नाजिम की पत्नी अपने पति को छोड़कर चली गई है. नाजिम को शक है कि जावेद और उसके रिश्तेदार के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई.
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच में झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा मार पिटाई में बदल गया. वहीं, जावेद का प्रतिपक्ष और नाजिम के पक्षधर उसके एक साथी साबिर ने महिला पर गोली चला दी, जो रईसा को लग गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं काफी देर बाद पुलिस ने साबिर को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-कल जानी थी बारात, पर दूल्हा पहुंच गया हवालात