बुलंदशहर: जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरौली गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली. दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी, पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत ही. गयी बता दें कि महिला के दो बच्चे थे, जिनमें एक पुत्र जिसकी उम्र 7 वर्ष, जबकि दूसरे की उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है. महिला के पति के अनुसार वह महिला गर्भवती थी.
बुलंदशहर: महिला ने दो बच्चों समेत खुद को लगाई आग, मौत - बुलंदशहर में महिला ने दो बच्चों समेत खुद को लगाई आग
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली. आग लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है. पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भिजवाया रास्ते मे महिला की मौत ही गयी
पढ़ें पूरा मामला
जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरौली गांव में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों समेत खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने महिला को इलाज के जिला अस्पताल के लिए भेजा है, जहां महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी, इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई. मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया गया है. वहीं आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है.
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव का मामला है. प्रथम दृष्टया यह मामला गृह क्लेश का लग रहा है. मृतका का पति रोहतक में हलवाई का काम करता था, जो कि इन दिनों अपने घर पर ही आया हुआ था. इस बारे में जो भी तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-गोपाल सिंह, सीओ शिकारपुर