उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तो क्या भैंसे ने ही ले ली महिला की जान! - भैंसे ने महिला को उतारा मौत के घाट

बुलंदशहर के सिकन्दराबाद थाना क्षेत्र में खेत पर गई एक 56 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला मिला शव

By

Published : Nov 19, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 6:27 AM IST

बुलंदशहर: जिले के सिकन्दराबाद थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिला है. मृतका जंगल में अपने खेत पर गई थी. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. एसपी सिटी का कहना है कि महिला भैंसा बुग्गी को लेकर जंगल में गई थी. संभवतः हो सकता है की भैंसे ने ही महिला को मौत के घाट उतारा है.

जानकारी देते एसपी सिटी

जिले के सिकन्दराबाद थाना क्षेत्र में खेत पर गई एक करीब 56 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से जांच करने में जुटी है.

परिजनों की मानें तो मूर्ति देवी खेत पर उपले लेने के लिए गई थीं. मगर जब काफी घण्टों के बाद भी नहीं वापिस लौटीं, तो परेशान परिजनों ने जानकारी करनी शुरू की. दोपहर बाद परिजनों को सूचना प्राप्त हुई कि मूर्ति देवी का शव उनके खेत के पास पड़ा है. ये सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि तमाम बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है. वहीं प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है की जिस भैंसा बुग्गी को लेकर महिला जंगल गई थी. वह भैंसा काफी खतरनाक किस्म का था और संभवतः हो सकता है कि उस भैंसे ने ही महिला को टक्कर मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया हो. फिलहाल जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details