बुलंदशहर: जिले के सिकन्दराबाद थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिला है. मृतका जंगल में अपने खेत पर गई थी. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. एसपी सिटी का कहना है कि महिला भैंसा बुग्गी को लेकर जंगल में गई थी. संभवतः हो सकता है की भैंसे ने ही महिला को मौत के घाट उतारा है.
जिले के सिकन्दराबाद थाना क्षेत्र में खेत पर गई एक करीब 56 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से जांच करने में जुटी है.