बुलंदशहर:जिले के सिकन्दराबाद नगर में बुधवार सुबह कोरोना के चलते एक महिला की मौत हो गई. इलाज के लिए महिला मेरठ के हॉस्पिटल में भर्ती थी. वहीं जिले में अब तक संक्रमण के कुल 255 मामले सामने आ चुके हैं.
बुलंदशहर में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 255
बुलंदशहर जिले में बुधवार सुबह कोरोना से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है.
इलाज के दौरान मौत
मामला बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद नगर का है. शिवाजी नगर कॉलोनी की रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम इलाज के लिए मेरठ भेजा था, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह महिला की मौत हो गई.
परिजनों को किया गया क्वारंटाइन
सीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि मृतका से संबंधित लोगों को पहले ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. सिकंदराबाद नगर में एक साथ कई संक्रमित मिलने से नगर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जिले में अब 255 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 106 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में 140 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.