उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में महिला की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव - महिला की गला रेतकर हत्या

यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार सुबह सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त खानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के रूप में की. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

गला रेतकर हत्या
गला रेतकर हत्या

By

Published : Feb 11, 2021, 4:45 PM IST

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार सुबह सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त खानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के रूप में की. पुलिस का कहना है कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई.

सहेली के घर गई थी महिला
मामला खुर्जा थाना क्षेत्र के बगराई गांव का है. गुरुवार सुबह एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त खानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के रूप में की. जांच में पाया गया कि महिला बुधवार शाम अपनी सहेली के घर कोतवाली नगर क्षेत्र के कैलाशपुरी में गई थी.

अवैध संबंधों में हत्या किए जाने की आशंका

पुलिस का कहना है कि सहेली के भाई के साथ इस महिला के संबंध थे. सहेली का भाई अपने घर में ताला लगाकर फरार है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वारदात का खुलासा कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details