बुलंदशहर में महिला ने फांसी लगाकर दी जान - महिला ने फांसी लगाकर दी जान
यूपी के बुलंदशहर जिले में पारिवारिक उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
बुलंदशहर:जिले के छतारी थाना क्षेत्र में एक महिला ने गृह कलह से तंग होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह पुलिस ने मकान से फांसी पर लटका महिला का शव बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है. बुलंदशहर पुलिस एसएसपी ने बताया कि एक बंद मकान में फांसी पर महिला का शव लटका मिला है. शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं 8 वर्ष पूर्व महिला की शादी छतारी थाना क्षेत्र में हुई थी. महिला मूल रूप से डिबाई थाने के गांव पंडावाल की रहने वाली है. उसकी शादी छतारी थाना क्षेत्र में हुई थी, मृतक महिला के दो बच्चे हैं. पारिवारिक उत्पीड़न से दुखी होकर उसके द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है.