बुलंदशहर:सरकार नेलॉकडाउन-3 में सशर्त शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. बुलंदशहर में भी दोपहर बाद 1 बजे सभी मधुशालाओं के ताले खुल गए. जिले के 403 शराब की दुकानों पर लोगों की खूब भीड़ देखने को मिली. सभी ठेकों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कई जगहों पर पुलिस को लाठी उठाकर लोगों को तितर-बितर भी करना पड़ा. साथ ही पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी देती नजर आयी.
बुलंदशहर: प्रशासन की निगरानी में शुरू हुई शराब की बिक्री, लोगों की उमड़ी भीड़
यूपी के बुलंदशहर में जिलाधिकारी के आदेश के बाद एक बजे से शराब की दुकानें खोली गईं. इस दौरान शराब की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग लाइनों में लगे रहे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
शराब लेने के लिए लोग सुबह से ही ठेकों के इर्द-गिर्द जमा होने शुरू हो गए थे. बुलंदशहर के डीएम के आदेश के बाद यहां दोपहर के करीब एक बजे ये दुकाने खोली गईं. इस दौरान शराब खरीदने आए लोगों का कहना था कि पिछले 40 दिन से मदिरा को हाथ नहीं लगाए.
इस बारे में ईटीवी भारत ने जिले के आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी से बात की. उन्होंने बताया कि 403 ठेकों पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए शराब की बिक्री शुरू कराई गई है. मैं स्वयं भी सुबह से अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा हूं. आबकारी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. आज शराब के ठेकों के खुलने में विलंब हुआ है, कल से नियत समय पर सुबह 10:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक शराब की दुकानों को सशर्त खोला जाएगा.