बुलंदशहर:थाना अनूपशहर में एक प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौक के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले को सुसाइड बताकर शांत कर दिया था. बाद में मृतक के बेटे ने बताया कि उसकी मम्मी ने गांव के ही एक युवक सुरजीत के साथ मिलकर उसके पापा की हत्या कर दी, जिससे पुलिस का कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं.
बुलंदशहर: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, बेटे ने खोली पोल - up police
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले को आत्महत्या बताकर टालने की कोशिश की. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी देते संवाददाता.
प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को खूब मारा.
- मारने के बाद गला दबाकर अपने पति की हत्या कर दी.
- पुलिस ने मामले को आत्महत्या बताकर शांत कर दिया था.
- पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- हत्या में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर मामले की गहनता से जांच की जाएगी.
अतुल चौबे, सीओ
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST