उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर : प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा - यूपी न्यूज

जिले के सिकंद्राबाद क्षेत्र में अवैध संबंध में पति के बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव.

By

Published : May 7, 2019, 9:06 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर : जिले के सिकंद्राबाद नगर में पत्नी ने अवैध सम्बन्ध में पति के बाधक बनने पर उसे ही मौत के घाट उतार दिया. हत्या को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि बुलंदशहर पुलिस ने मामले का खुलासा कर मृत युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव.


पूरा मामला

  • जिले के सिकंद्राबाद नगर क्षेत्र के रहने वाले हरिश चंद सैनी का शव रविवार को एक नाले में पड़ा मिला था.
  • जिसके बाद क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी.
  • पुलिस ने जब इस प्रकरण की जांच शुरू की तो महज 24 घण्टे के भीतर ही इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया.
  • पुलिस ने जांच में पाया कि हलवाई हरिश चंद की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ही उसका मर्डर किया था.
  • पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की.
  • पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

मृतक की पत्नी का संदीप चौधरी नाम के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे. इस कारण से पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे मार दिया और शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी , बुलन्दशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details