बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में 31 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में उद्यान विभाग के क्लर्क का शव पंखे से लटका मिला था. बुधवार को मामले का खुलासा हुआ और पता चला कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की थी. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
लिपिक के हत्या का खुलासा. दरअसल, खुर्जा के मोहल्ला विकासनगर निवासी अशोक गौतमबुद्धनगर में उद्यान विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात था. 31 जुलाई को अशोक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला. मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर हत्या का अंदेशा जताया था, लेकिन तब पुलिस इस मामले को आत्महत्या मानकर चल रही थी. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने पर सारी बात सामने आई है.
मृतक के भाई का कहना था कि भाभी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अशोक की हत्या कर दी और फिर शव को फंदे से लटका दिया. इस बारे में पुलिस का कहना है कि जब मृतक की पत्नी सीमा से सख्ती से पूछताछ की गई तो वो टूट गई और उसने पूरी कहानी पुलिस को बता दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. इस वजह से दोनों ने मिलकर अशोक की सोते समय तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, इस हत्या को आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए अशोक के शव को पंखे से लटका दिया.
सीओ खुर्जा सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के भाई ने भाभी पर संदेह जताया था, जिसके बाद घटना का आनावरण किया गया. जांच-पड़ताल कर आखिरकार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.