बुलंदशहर: जिले में बुधवार से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. जिले में बनाए गए सभी क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जा रहा है. इस बार 1 लाख 19 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है.
गेहूं खरीद की हुई शुरुआत
बुलंदशहर जिले में गेहूं क्रय केंद्रों पर बुधवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. जिले में इस बार खाद्य विभाग को 21,000 मीट्रिक टन का लक्ष्य, पीसीएफ को 76 हजार मीट्रिक टन, यूपी एग्रो को 3 हजार मीट्रिक टन और खाद्य निगम को 13 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है.
95 क्रय केंद्र बनाए गए
बुधवार से किसान भी अपना गेहूं लेकर मंडी पहुंचने लगे हैं. जिले में गेहूं खरीद के लिए कुल 95 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें खाद्य विभाग के 8, पीसीएफ के 81, यूपी एग्रो के 2 और एफसीआई के 4 सेंटर पर गेहूं की खरीद की जा रही है.
1925 रुपये प्रति क्विंंतल गेहूं की बिक्री
जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि अगर गेहूं केंद्रों पर किसानों का रुख बढ़ेगा तो अधिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इस बार 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जा रही है. पिछले वर्ष से ये दर कुछ अधिक है. क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दीपक वशिष्ठ ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.