बहराइच:जिले के हरदी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी चौकीदार का शव मंगलवार को आम के पेड़ से लटकता मिला. थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के दक्षिण बाग में आम के पेड़ में ग्रामीणों को गमछे के फंदे से एक अधेड़ का शव लटकता दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
फंदे से लटकता मिला थाने के चौकीदार का शव - bahraich latest news
यूपी के बहराइच में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जिले में थाने के एक चौकीदार का शव फंदे से लटकता मिला. इसकी सूचना फैलते ही पुलिस विभाग व पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
जिले के हरदी थाना क्षेत्र में सिकंदरपुर निवासी चौकीदार का शव मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. शव की पहचान सिकंदरपुर गांव के 45 वर्षीय इंदल के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि इंदल हरदी थाने में चौकीदार का कार्य करता था.
मृतक की पत्नी धनपता ने बताया कि सुबह वह घर से साइकिल लेकर निकले थे. दोपहर में उन्हें घटना की सूचना मिली. आम के पेड़ के पास साइकिल खड़ी मिली. एसओ आरपी यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.