बुलंदशहर: जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी की गुंड़ागर्दी, वार्ड बॉय को किया लहूलुहान - bulandshahr district hospital news
बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एक पुलिसकर्मी की दबंगई देखने को मिली. पुलिसकर्मी ने न सिर्फ डॉक्टर से बदसलूकी की बल्कि वहां मौजूद वार्ड बॉय को स्टूल मारकर लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद घण्टों अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा और अफरातफरी का माहौल बना रहा.
जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी ने वार्डबॉय को किया लहूलुहान.
बुलंदशहरः जिले के बाबू बनारसी दास चिकित्सालय के ओपीडी में एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के पास बेड रेस्ट का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दवाब बना रहा था, जिसके लिए सरकारी चिकित्सक तैयार नहीं थे. अस्पताल के वार्ड बॉय ने इस दौरान कुछ बोल दिया, जिस पर पुलिसकर्मी ने लकड़ी का एक भारी भरकम स्टूल उठाकर वार्ड बॉय के सिर पर दे मारा. हालांकि पुलिसकर्मी का कहना है कि हाथापाई उसके साथ भी हुई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST