उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी की गुंड़ागर्दी, वार्ड बॉय को किया लहूलुहान - bulandshahr district hospital news

बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एक पुलिसकर्मी की दबंगई देखने को मिली. पुलिसकर्मी ने न सिर्फ डॉक्टर से बदसलूकी की बल्कि वहां मौजूद वार्ड बॉय को स्टूल मारकर लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद घण्टों अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा और अफरातफरी का माहौल बना रहा.

जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी ने वार्डबॉय को किया लहूलुहान.

By

Published : Sep 3, 2019, 7:54 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः जिले के बाबू बनारसी दास चिकित्सालय के ओपीडी में एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के पास बेड रेस्ट का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दवाब बना रहा था, जिसके लिए सरकारी चिकित्सक तैयार नहीं थे. अस्पताल के वार्ड बॉय ने इस दौरान कुछ बोल दिया, जिस पर पुलिसकर्मी ने लकड़ी का एक भारी भरकम स्टूल उठाकर वार्ड बॉय के सिर पर दे मारा. हालांकि पुलिसकर्मी का कहना है कि हाथापाई उसके साथ भी हुई है.

जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी ने वार्डबॉय को किया लहूलुहान.
इसे भी पढ़ेंः- बुलंदशहर: बारिश के चलते गिरी स्कूल की छत, छुट्टी की वजह से टला बड़ा हादसाडॉक्टरों ने तत्काल इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित में शिकायत कराई है. वहं सिपाही जगबीर सिंह ने बताया कि मैंने डॉक्टर के साथ कोई हाथापाई नहीं की. इन लोगों ने ही मेरे साथ हाथापाई की है. वहीं डॉक्टर और वार्ड बॉय का कहना है फर्जी सर्टिफिकेट बनाने से मना करने पर पुलिसकर्मी आगबबूला हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया. डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिसकर्मी जबरदस्ती बेड रेस्ट लिखवाने का दवाब बना रहा था. वार्ड बॉय परवेज आलम ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी डॉक्टर से जबरदस्ती मेडिकल ले रहे थे. यह वर्दी पहनकर भी नहीं आए थे. डॉक्टर ने जब विरोध किया तो उन्होंने वहां हाथापाई शुरू कर दी और मेरे वार्ड में रखा स्टूल उठा कर मार दिया. अस्पताल के सीएमएस रामवीर सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है. हमने पुलिस को सूचना दे दी है और लिखित में इसकी शिकायत कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details