उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला बनाकर निकाली मतदाता जागरूकता रैली, की गई वोट की अपील - मतदाता जागरूकता रैली

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर जनपदवासियों से मतदान की अपील की गई. वहीं डीएम ने कहा कि इसका मकसद लोगों को घरों से निकालकर मतदान कर बुलंदशहर को शीर्ष पर पहुंचाना है.

निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

By

Published : Apr 16, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के प्रशासनिक अफसरों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान निकाला. स्कूली छात्र-छात्राओं के सहयोग से 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर जनपद वासियों से मतदान की अपील की गई.

निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
  • बुलंदशहर में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव होना है. जिले की पांच विधान सभाओं पर लोग वोटिंग करेंगे.
  • इसके लिए जिला प्रशासन तरह-तरह का जन जागरूकता अभियान चला रहा है.
  • जिले के सभी जिम्मेदार आला अधिकारी और कर्मचारी पर्यवेक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
  • शहर के लगभग प्रत्येक प्रमुख रास्ते पर स्कूली छात्र-छात्राओं की मदद से मानव श्रंखला बनाकर बैंड बाजे के साथ नगर वासियों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई.
  • जिलाधिकारी ने शहर के बीचों-बीच स्थित काला आम चौराहा पर मतदान अवश्य करें और लोगों को जागरुक करते हुए गुब्बारे छोड़कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
  • इस दौरान भारी संख्या में प्रशासनिक अफसर और पुलिस के जवान मौजूद रहे.
  • कार्यक्रम में जिला अधिकारी अभय सिंह, एसएसपी एन कोलांची, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

कार्यक्रम का मकसद लोगों को घरों से निकालकर मतदान में शामिल करवाना है. साथ ही अधिकाधिक मतदान कर बुलंदशहर को शीर्ष पर पहुंचाना है.
-अभय सिंह, डीएम बुलंदशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details