बुलंदशहर: जिले के प्रशासनिक अफसरों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान निकाला. स्कूली छात्र-छात्राओं के सहयोग से 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर जनपद वासियों से मतदान की अपील की गई.
- बुलंदशहर में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव होना है. जिले की पांच विधान सभाओं पर लोग वोटिंग करेंगे.
- इसके लिए जिला प्रशासन तरह-तरह का जन जागरूकता अभियान चला रहा है.
- जिले के सभी जिम्मेदार आला अधिकारी और कर्मचारी पर्यवेक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
- शहर के लगभग प्रत्येक प्रमुख रास्ते पर स्कूली छात्र-छात्राओं की मदद से मानव श्रंखला बनाकर बैंड बाजे के साथ नगर वासियों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई.
- जिलाधिकारी ने शहर के बीचों-बीच स्थित काला आम चौराहा पर मतदान अवश्य करें और लोगों को जागरुक करते हुए गुब्बारे छोड़कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
- इस दौरान भारी संख्या में प्रशासनिक अफसर और पुलिस के जवान मौजूद रहे.
- कार्यक्रम में जिला अधिकारी अभय सिंह, एसएसपी एन कोलांची, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.