बुलंदशहर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ युवक बाइक पर सवार हैं. इसमें से एक युवक अर्धनग्न अवस्था में चलती बाइक पर खड़ा होकर अजीबो-गरीब हरकत कर रहा है. वीडियो वायरल होने पर बुलन्दशहर एसएसपी ने संज्ञान लिया है. अब इन सभी युवकों की तलाश की जा रही है.
- मामला जिले के गुलावठी सिकंदराबाद रोड का है.
- जहां बाइक पर स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- वीडियो में बाइक पर सवार 3 युवक दिखाई दे रहे हैं.
- इसमें एक युवक अर्धनग्न अवस्था में बाइक पर अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा है.
- वायरल वीडियो में स्टंट करने वाले युवक की बाइक के अलावा दो बाइक और दिख रही हैं.
- एसएसपी संतोष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे सिरफिरे लोगों की धरपकड़ के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- इन गरुड़ कमांडो ने सांसें थामने वाले ऑपरेशन को दिया अंजाम, देखें वीडियो