उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: चलती बाइक पर स्टंट करने का वीडियो वायरल - वायरल वीडियो

बुलंदशहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बाइक पर 3 युवक सवार दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक युवक अर्धनग्न अवस्था में चलती बाइक पर खड़ा होकर अजीबो-गरीब हरकत कर रहा है.

चलती बाइक पर स्टंट करते युवक.

By

Published : Aug 20, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ युवक बाइक पर सवार हैं. इसमें से एक युवक अर्धनग्न अवस्था में चलती बाइक पर खड़ा होकर अजीबो-गरीब हरकत कर रहा है. वीडियो वायरल होने पर बुलन्दशहर एसएसपी ने संज्ञान लिया है. अब इन सभी युवकों की तलाश की जा रही है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह.
क्या है मामला
  • मामला जिले के गुलावठी सिकंदराबाद रोड का है.
  • जहां बाइक पर स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • वीडियो में बाइक पर सवार 3 युवक दिखाई दे रहे हैं.
  • इसमें एक युवक अर्धनग्न अवस्था में बाइक पर अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा है.
  • वायरल वीडियो में स्टंट करने वाले युवक की बाइक के अलावा दो बाइक और दिख रही हैं.
  • एसएसपी संतोष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे सिरफिरे लोगों की धरपकड़ के आदेश दिए हैं.

    ये भी पढ़ें- इन गरुड़ कमांडो ने सांसें थामने वाले ऑपरेशन को दिया अंजाम, देखें वीडियो

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें 3 लड़़के बाइक पर खड़े होकर, बैठकर स्टंट करते दिख रहे हैं. अभी तक उन लड़कों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस संबंध में तत्काल थाना प्रभारी गुलावठी को निर्देशित किया गया है कि एक अभियोग दर्ज कर जल्द से जल्द लड़कों की शिनाख्त का प्रयास करें.
-सन्तोष कुमार सिंह, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details