उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर में चल रही शराब पार्टी, वीडियो वायरल - bulandshehar dm

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बेशिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में शराब पीते हुए बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कार्यालय के बाबू के साथ एक अन्य युवक की आवाज आ रही है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 15, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर में विभाग के एक बाबू पर का शराब पीने का आरोप है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दफ्तर का बाबू शराब के साथ देखा जा सकता है. उसके पास शराब की बोतल है और एक गिलास में शराब भी भरी हुई है.

दरअसल, शिक्षा विभाग के दफ्तर में काम करने वाला बाबू (कनिष्ठ सहायक) पुष्पेंद्र कुमार एक कमरे में बैठा हुआ है. कमरे में टेबल पर शराब रखी हुई है. एक शराब से भरी गिलास है और सामने खाने का कुछ सामान दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में पुष्पेंद्र कुमार किसी से फोन पर बात करता हुई नजर आ रहा है. इसके साथ ही कमरे में एक और युवक मौजूद है जिसके साथ पुष्पेंद्र कुमार का विवाद हो रहा है.

कार्यालय में शराब पीते हुए वीडियो वायरल.

पुष्पेंद्र कुमार से उस युवक की गाली गलौज हो रही है. उस कमरे में मौजूद किसी शख्स ने यह वीडियो बनाया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जब इस मामले में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने कुछ भी बोलने की जहमत नहीं उठाई. वहीं इस वीडियो पर जब पुष्पेंद्र कुमार से बात की गई तो उसने कहा कि मैं वहां फोन पर सिर्फ बात कर रहा था. मैं शराब नहीं पी रहा था.

हालांकि पुष्पेंद्र कुमार ने अपनी तरफ से इस मामले में खुद को निर्दोष बताने की कोशिश की है, लेकिन उनके अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. पुष्पेंद्र कुमार का यह भी कहना है कि जिस कमरे में यह वीडियो बनाया गया है वह कमरा मेरा नहीं है. लेकिन वीडियो में हो रही गाली गलौज और मेज पर रखी शराब तो यही इशारा कर रही है कि 'यहां तो शराब पार्टी चल रही है.' ये भी कि टेबल पर खाने का समान भी रखा दिख रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details