बुलंदशहर: शासन की मंशा चाहे कुछ भी हो, लेकिन सरकारी स्कूलों में अध्यापक और प्राचार्य सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिन बच्चों के हाथों में किताब और कलम होनी चाहिए. उन कोमल हाथों से स्कूल में झाड़ू लगवाई जा रही है. ऐसा ही एक वीडियो बुलंदशहर में वायरल हुआ है. मामला प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.
- शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है.
- जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में वीडियो वायरल हुआ है.
- वायरल वीडियों में पढ़ने वाले नन्हें बच्चे झाड़ू लगाते दिखाई दे रहे हैं.
- इस बारे में जब विद्यालय के जिम्मेदारानों से बात की गई तो वे अपना बचाव करते नजर आए.
- एसडीएम खुर्जा का कहना है कि वह जांच कराएंगे और लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.